खातेगांव विधानसभा में 7 मई को 289 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान

Posted by

– लोकसभा क्षेत्र 18- विदिशा के लिए खातेगांव विधानसभा के 2 लाख 36 हजार 715 मतदाता करेंगे मतदान

– मतदान के लिए मतदान केन्द्रों पर रहेगी सभी आवश्‍यक सुविधाएं

देवास। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी लोकसभा आम निर्वाचन-2024 कार्यक्रम अनुसार तृतीय चरण में लोकसभा क्षेत्र 18- विदिशा के लिए देवास जिले की खातेगांव विधानसभा में 7 मई को मतदान होगा।

खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में 2 लाख 36 हजार 715 मतदाता हैं। इसमें 1 लाख 21 हजार 739 पुरुष, 1 लाख 14 हजार 975 महिला और 01 अन्‍य मतदाता शामिल है।

खातेगांव विधानसभा में मतदान के 289 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 217 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी। खातेगांव विधानसभा में 18 पिंक मतदान केंद्र और 7 आदर्श केंद्र बनाए गए।

मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं की गई है। मतदान केंद्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय, दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सकें, इसके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *