देवास। आत्मविश्वास, लगन एवं मार्गदर्शन से मिलती है पूर्ण सफलता। यह बात डीपीसी प्रदीप जैन ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि मंगलवार को विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश लगने से पूर्व बच्चों को होमवर्क के साथ स्टेशनरी प्रदान की गई। कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिला निपुण प्रोफेशनल शैफाली मैडम, बीआरसी किशोर वर्मा, जनशिक्षक आतिश कनासिया एवं फ्यूचर आईएएस अकेडमी संचालक कमलसिंह तंवर थे।
शैफाली जोशी ने कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभा होती है, उन्हें सिर्फ अच्छा माहौल देने की आवश्यकता है। उन्होंने जिले में कक्षा 1 से 3 तक बच्चों के लिए लागू एफएलएन पद्धति को विस्तार से समझाया। श्री वर्मा ने सभी बच्चों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में खेल के साथ अभ्यास करने को कहा। सभी अधिकारियों ने बच्चों के एफएलएन पुस्तक एवं होमवर्क को जांचा और प्रसन्नता व्यक्त की। सभी बच्चों को आइसक्रीम वितरित की गई।
इस अवसर पर प्रियंका गौड़, सूर्यबाला बघेल, राजेश चौहान एवं शिक्षक पालक समिति के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बाल कैबिनेट के सदस्यों ने किया।
Leave a Reply