जमीन नामांतरण एवं नपती के लिए मांगी थी रिश्वत
उज्जैन। लोकायुक्त पुलिस सक्रियता का क्रम निरंतर चलने के बावजूद रिश्वतखोरों के हौसले बुलंद है। बेखौफ रिश्वत लेने का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पटवारी को ट्रैप किया है।
जानकारी के अनुसार हरिओम विहार उज्जैन निवासी रवींद्र देशपांडे ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी कि उनकी पत्नी के नाम खरीदी जमीन का नामांतरण एवं नपती के लिए पटवारी नितिन खत्री ने 15 हजार रुपए रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर कार्रवाई कर गुरुवार को पटवारी नितिन खत्री को उसके महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित निजी कार्यालय में आवेदक देशपांडे से 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, डीएसपी सुनील तालान व टीम ने रंगे हाथों पकड़ा। निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी पटवारी द्वारा पूर्व में 15 हजार रु. की मांग की थी, परंतु 12 हजार रु. लेने पर सहमति बनी थी।
Leave a Reply