– बिजली कंपनी के इन उपायों से हो सकती है बिल में कमी
इंदौर। गर्मी के दिनों में क्या आप भी बिजली बिल अधिक आने से परेशान हो चुके हैं। बिजली बिल में कमी कैसे लाए, इसके लिए बिजली कंपनी ने उपाय बताए हैं। इन उपायों को अपनाकर आप भी अपने बिजली के बिल में कमी ला सकते हैं।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रीष्मकाल में बिजली का बिल संतुलित रखने के लिए उपाय सुझाए हैं। उपभोक्ता इन उपायों को अमल में लाकर अपना बिजली बिल संतुलित कर सकते हैं। इन उपायों से एयर कंडीशनर, फ्रीज, पंखे की बिजली खपत में 20 से 30 फीसदी की कमी लाई जा सकती है। इस कमी का प्रभाव बिजली बिल में भी देखने को मिलेगा। विद्युत कंपनी ने कहा, कि उपभोक्ता एयर कंडीशनर उच्च गुणवत्ता यानि 5 स्टार रैटिंग का खरीदे। रूम का तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस तक सेट करें, साथ ही घर, हाल का दरवाजा बार-बार न खोला जाएं।
कंपनी ने कहा, कि पंखों को 1-2 की गति से चलाया जाएं। पंखे के बैरिंग जाम न होने दें, पंखे की ब्लेड का बैलेंस ठीक रखें। इससे बिजली खपत कम होगी, हवा का प्रवाह ठीक रहेगा।
कंपनी ने कहा, कि ग्रीष्मकाल में फ्रीज का उपयोग बहुत होता है। फ्रीज का दरवाजा कम से कम बार खोला जाना चाहिए। फ्रीज में गर्म वस्तुएं सीधे न रखी जाएं, साथ ही फ्रीज का कम्प्रेशर ठीक रखने की अपील की गई है।
Leave a Reply