सीएम राइज स्कूल का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत व कक्षा 12वीं का परिणाम 96 प्रतिशत रहा

Posted by

Share

– विद्यालय में जीव विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत, गणित संकाय में 97.7 प्रतिशत, आर्ट में 96 प्रतिशत तथा वाणिज्य में 88.46 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की
देवास। सीएम राइज शासकीय मॉडल स्कूल देवास ने सीएम राइज योजना के मिशन विजन मूल्य के मापदंडों पर खरा उतरते हुए कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन किया है।

विद्यालय के प्राचार्य देवेन्द्र बंसल ने बताया कि कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 97 प्रतिशत एवं कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम 96 प्रतिशत रहा। विद्यालय में विज्ञान संकाय में 100 प्रतिशत, गणित संकाय में 97.7 प्रतिशत, आर्ट में 96 प्रतिशत तथा जीव वाणिज्य में 88.46 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की।

Dewas news

कक्षा 10वीं में कुल दर्ज़ 105 विद्यार्थियों में से 94 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए, जबकि कक्षा 12वीं में दर्ज 133 विद्यार्थियों में से 115 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं में इशिका यादव, यशस्वी सेठी, चेताली सिसोदिया, वंशिका प्रजापति, निखिल मावर, माही चौहान, जतिन परमार, वाणी मालवीय, मयंक, कोमल असवाल, सुनीता भालके, ईशान अग्रवाल तेजकरण परमार, यशपाल सिसोदिया आदि ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

Dewas news

उल्लेखनीय है, कि एम राइज विद्यालय में कक्षा 1 से 12वीं तक कक्षाएं संचालित होती है। कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं दोनों बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है। विद्यालय की इस सफलता में बच्चों की मेहनत के साथ शिक्षकों का भी योगदान रहा है। सीएम राइज योजना की मंशानुसार गतिविधि आधारित शिक्षण के लिए शिक्षकों द्वारा सराहनीय कार्य किए गए।

Dewas news
Exam

विद्यार्थियों की उपलब्धि पर विद्यालय प्राचार्य एवं समस्त स्टॉफ ने बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *