सीएम राइज स्कूल में प्रवेशोत्सव, तिलक लगाकर दिया प्रवेश

Posted by

वंदनवार सजाया, स्वागत द्वार बनाया, रंगोली सजाई, लोकल कक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए

देवास। लगातार अपने नवाचारों एवं उपलब्धियों के साथ शहर में तेजी से अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले सीएम राइज शासकीय मॉडल स्कूल में नवीन सत्र के शुभारंभ पर विद्यार्थियों का गरिमामय प्रवेशोत्सव हुआ। इस अवसर पर लोकल कक्षाओं के परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए।

प्राचार्य देवेंद्र बंसल ने बताया कि शासन की महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी सीएम राइज याेजना की अवधारणा के अनुसार पहले से ही प्रिंट समृद्ध विद्यालय को विद्यार्थियों के स्वागत के लिए तैयार किया गया। वंदनवार सजाए गए, रंगोली बनाई गई, स्वागत द्वार तथा स्वागत पथ बनाया गया। इसके पश्चात विद्यार्थियों को तिलक लगाकर प्रवेश दिया गया। झंडावंदन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

नवीन शिक्षा सत्र

सत्र के प्रथम दिवस विद्यार्थियों द्वारा की जाने वाली नियमित प्रार्थना, सभा प्रस्तुत की गई। इसमें सरस्वती वंदना, ईश प्रार्थना, प्रेरणागीत, राष्ट्रगीत प्रस्तुत किया। आज का पंचांग, सुविचार, आज के समाचार, जन्मदिवस, प्रतिज्ञा आदि की प्रस्तुति दी गई। योग शिक्षक एचएल जाट के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों व शिक्षकों ने योगाभ्यास किया। कक्षा 6, 7, 9 व 11 के वार्षिक परीक्षा परिणाम भी घोषित किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *