शिप्रा। शिप्रा नदी के शुद्धिकरण के लिए मां शिप्रा नदी बचाओ समिति विशेष प्रयास कर रही है। समिति सदस्य शिप्रा शुद्धिकरण के लिए 1 अप्रैल से विशेष अभियान प्रारंभ कर रहे हैं। इसकी शुरुआत सुबह 9.30 बजे से शिप्रा नदी तट से की जाएगी।
मां शिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना ने बताया, कि शिप्रा नदी से देवास शहर को भी पानी पहुंचता है, लेकिन नदी में भारी मात्रा में गाद व गंदगी जमा है। गंदगी के कारण नदी का पानी प्रदूषित होता है। शिप्रा नदी के शद्धिकरण के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास करना होंगे। इसके लिए सभी का सहयोग आवश्यक है।
श्री बराना ने बताया कि शुद्धिकरण में पंचतत्व फाउंडेशन और ग्राम पंचायत शिप्रा-सुकल्या का सहयोग भी प्राप्त होगा। ग्राम पंचायत द्वारा सफाई के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
Leave a Reply