उज्जैन। दस हजार के कुख्यात इनामी सटोरिये रवि पमनानी का अवैध निर्माण शुक्रवार को फिर निगम और पुलिस की टीम ने ध्वस्त कर दिया। उज्जैन पुलिस द्वारा बदमाशों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी के अंतर्गत फरार रवि पमनानी के तिरुपति और पटेल नगर स्थित दो मकानों को ध्वस्त किया गया। सीएसपी सुरभि मीणा ने बताया कि फरार आरोपी के अब तक सात मकानों को ध्वस्त कर दिया गया है जो कि अवैध रूप से निर्माण होना पाए गए थे। अभी मामले में जाँच जारी है,आगे भी मकान या सम्पत्ति अवैध पायी जाती है तो उस पर भी कार्यवाही की जाएगी। उल्लेखनीय है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने सटोरिये के घर दबिश देकर करोडो का सोना और लाखो रुपय नगदी बरामद की थी। आरोपी कार्यवाही के दौरान फरार हो गया था जिसपर दस हजार का इनाम घोषित है।
सटोरिये रवि पमनानी के दो अवैध मकान तोड़े, पुलिस ने कहा काली कमाई से बनाए गए मकान किए जाएंगे जमींदोज
Posted by
–
Leave a Reply