क्षिप्रा। विश्व जल दिवस पर शिप्रा में शुद्धिकरण अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान 30 जून तक प्रति सोमवार को चलाया जाएगा। इस दौरान शिप्रा नदी व कुंड में सफाई की गई। जलकुंभी सहित अन्य सामग्री हटाई गई।
मां क्षिप्रा नदी बचाओ समिति के अध्यक्ष राजेश बराना प्रजापति ने कहा, कि हम सभी जानते हैं कि जल संरक्षण आवश्यक है। जल संरक्षण के लिए जरूरी है जल स्रोत साफ रहे। समय-समय पर जल स्रोतों की सफाई के लिए अभियान चलाया जाना चाहिए। हर साल 22 मार्च को वैश्विक स्तर पर जल दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत 1993 में हुई थी। हमने शिप्रा नदी की सफाई के लिए अभियान की शुरुआत की है। हमारा सभी से आग्रह है कि वे सप्ताह में एक दिन अवश्य ही शिप्रा नदी में सफाई के लिए श्रमदान करें, ताकि सभी को प्रदूषण रहित साफ पानी मिल सके।
Leave a Reply