– त्योहार को देखते हुए खाद्य एवं औषधि प्रशासन प्रशासन विभाग की कार्रवाई जारी
देवास। जिले में होली के त्योहार को देखते हुए कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जांच दल द्वारा दूध एवं दूध से निर्मित खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी कड़ी में देवास में मां चामुंडा मिल्क कार्नर से मिल्क केक (लूज) एवं मिश्रित दूध (लूज), गीताश्री स्वीट्स देवास से मलाई बर्फी (लूज) एवं मावा (लूज) के लीगल नमूने लिए। तहसील सतवास में जमना स्वीट्स मेन रोड सतवास से मिल्क केक (लूज) के लीगल नमूने एवं मावा मिठाई (लूज) व मलाई टिकिया (लूज) के सर्विलेंस नमूने लिए गए। तहसील उदयनगर के विनायक ट्रेडर्स से घी (लूज), न्यू बांबे रेस्टोरेंट पुंजापुरा से केशर बर्फी और चॉकलेट बर्फी के लीगल नमूने व महाकाल किराना उदयनगर से घी, मूंग मोगर, टाटा नमक, चना दाल के सर्विलेंस नमूने लिए गए। सभी नमूने जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गए। त्योहारों को देखते हुए जिले में कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
Leave a Reply