,

हाउसिंग बोर्ड का बाबू दस हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ाया

Posted by

Share

भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पदस्थ कर्मचारी से ही मांग ली रिश्वत

उज्जैन। भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पदस्थ कर्मचारी से रिश्वत लेना हाउसिंग बोर्ड के बाबू को महंगा पड़ गया शुक्रवार को आरोपी मकान के नामांतरण के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
लोकायुक्त निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव ने बताया कि देवास निवासी राहुल दांगी जो देवास में भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पदस्थ कार्यरत हैं ने जवाहर नगर देवास में एक मकान खरीदा था। उसके नामांतरण के लिए आवेदन करने पर हाउसिंग बोर्ड उज्जैन के बाबू बालमुकुंद मालवीय ने बीस हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त पुलिस को की, जिसकी पुष्टि होने पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा है। फरियादी राहुल डांगी का कहना था कि मकान के नामांतरण के मामले को यह बाबू तीन-चार माह से लटका रहा था और नामांतरण करने के एवज में बीस हजार रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *