सीहोर। भारत सरकार के भूतल परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने तथा दुर्घटना होने पर घायलों की जान बचाने व शीघ्र उपचार उपल्ब्ध कराने के लिए गुड सेमीरिटन नेक व्यक्ति योजना संचालित की जा रही है।
दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ नहीं की जाएगी। जान बचने पर संबंधित व्यक्ति को 5 हजार रुपए का पुरस्कार कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के निर्णय के पश्चात दिया जाएगा। सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी आईरेड एप के माध्यम से संकलित की जाती है। एप में घटना की लाइव एंट्री, घटना के वाहन नंबर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जानकारी दर्ज कराई जाती है।
Leave a Reply