कुबेरेश्वर धाम की तैयारियों का लिया जायजा

Posted by

Share

– कथा स्थल के आसपास की दुकानों पर सामान उचित मूल्य पर मिले, इसके लिए रखेंगे नजर 

  • वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही पार्किंग शुल्क निर्धारित करने के निर्देश

सीहोर। जिला मुख्यालय के ग्राम चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में 7 मार्च से रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा आयोजन किया जाएगा। आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम में कथा स्थल का निरीक्षण किया। पार्किंग के लिए खेतों का निरीक्षण भी किया गया। उन्होंने ग्राम पंचायत सभागृह में बैठक आयोजित कर अधिकारियों को व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाए। पीने के पानी के लिए जगह-जगह पर प्याऊ लगाए। प्याऊ एवं अन्य उपयोग के लिए पानी की व्यवस्था कुएं, बोरवेल और टैंकर द्वारा की जाए। पानी की व्यवस्था के लिए पर्याप्त कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाए। शौचालय, नहाने और साफ-सफाई के लिए जिन वेंडर को काम दिया गया है, उनसे सतत संपर्क कर कार्य समय पर करवाया जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा, कि कार्यक्रम स्थल पर जो श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनाया जाएगा, उसकी फूड इंस्पेक्टर द्वारा समय समय पर जांच की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कथा स्थल के आस-पास जो भी दुकानें है, उन पर मिलने वाला सामान उचित मूल्य पर मिले, इसके लिए खुफिया टीम का गठन किया जाए, जो कथा स्थल के पास की दुकानों पर विक्रय की जाने वाली सामग्री के दाम पर नजर रखे।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सड़क का निमार्ण गुणवत्ता पूर्ण समय सीमा में हो, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में समस्या न हो। जिला परिवहन अधिकारी को कुबरेश्वर धाम से बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन तक आवागमन के लिए वाहनों का किराया निर्धारित करने के लिए कहा। इस दौरान वाहन चालक नशा करके वाहन न चलाए इसका भी ध्यान रखा जाए। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम, एम्बूलेंस, स्ट्रेचर, पलंग एवं अस्थायी दवाई के कैंप लगाए जाए। अस्पताल को एर्ल्ट मोड पर रखे एवं स्टॉफ की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें । नगरपालिका को निर्देश दिए कि अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल काबू पाने के लिए ‍फायरब्रिगेड 24 घंटे उपलब्ध रहे।

कलेक्टर श्री सिंह ने वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने के साथ ही पार्किंग शुल्क निर्धारित करने के निर्देश दिए। बस की पार्किंग के लिए 100 रुपए, मोटरसाइकिल के लिए 5 रुपए, कार के लिए 30 रुपए, ऑटो के लिए 10 रुपए निर्धारित किया गया है। अवैध पार्किंग की शिकायत के लिए आरटीओ मोबाइल नंबर 9479925182 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *