अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा दिलाएंगे, किसानों का अहित नहीं हाेने देंगे- विधायक आशीष शर्मा

Posted by

Share

कन्नौद (आशिक माचिया)। समीपस्थ थूरिया पठार पर ग्राम बागनखेड़ा से थूरिया तक 10 किलोमीटर लंबाई की 10 करोड़ से अधिक की राशि से निर्मित होने वाले सड़क का देशव्यापी भूमिपूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल भूमिपूजन किया। इसका सीधा प्रसारण विधायक पं. आशीष शर्मा एवं बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीण, जनप्रतिनिधि तथा उपस्थित अधिकारियों ने देखा।

इस अवसर पर विधायक श्री शर्मा ने देश एवं प्रदेश की सरकारों को हर गरीब, मजदूर, किसान तथा सभी वर्ग के लोगों के हित में अच्छे कार्य करने वाली सरकार बताया। उन्होंने इंदौर-बुधनी रेल लाइन में अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिलने से नाराज आंदोलनरत किसानों के लिए कहा, कि सभी किसान भाइयों को पर्याप्त मुआवजा राशि दिलाई जाएगी। मेरे द्वारा उनकी बात दिल्ली तक पहुंचा दी गई है। मैं उनको विश्वास दिलाता हूं, कि मैं उनका अहित नहीं होने दूंगा। कार्यक्रम के दौरान खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अन्य निर्माण कार्यों, जिनमें दीपगांव से मालागांव मार्ग निर्माण लंबाई 2.10 किलोमीटर लागत राशि 263. 34 लाख, ग्राम पलासी से पांचापुरा मार्ग लंबाई 2.50 किलोमीटर लागत राशि 319.16 लाख तथा ग्राम मालागांव से बीजापुर मार्ग लंबाई 1.50 किलोमीटर, लागत राशि 164.74 लाख के कार्यों का भी भूमि पूजन किया गया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य संतोष काकोड़िया, मंडल अध्यक्ष अनोखीलाल चौहान, जनपद सदस्य सीमा सरलाम, सरपंच हिम्मतसिंह राठौर बागनखेड़ा, सरपंच सुनीता उइके थूरिया, रामनिवास भाकर, राजेश पटेल, श्रीप्रसाद परमार, एसडीएम अभिषेक सिंह, जनपद सीईओ बृजेश पटेल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जाट ने किया। स्वागत भाषण हिम्मतसिंह राठौर ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *