Dewas जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई जारी

Posted by

Share
  • कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा गठित किए गए हैं निरीक्षण दल
  • निरीक्षण दल ने देवास एवं सोनकच्छ क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल

देवास। मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिले में “मिलावट से मुक्ति अभियान” चलाया जा रहा है। इसके लिए कलेक्टर ऋषव गुप्ता द्वारा निगरानी दल गठित किया गया है। गठित दल द्वारा जिले के खाद्य प्रतिष्ठानों का सतत निरीक्षण कर नमूने लिए जा रहे हैं तथा मिलावट की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सतत कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुलता उईके ने बताया, कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेंद्र ठाकुर, राजस्व विभाग सोनकच्छ के रमेशचंद्र आशापुरे ने सोनकच्छ क्षेत्र के विभिन्न प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। दल द्वारा सुरेशचंद्र जाट सोनकच्छ से मिश्रित दूध (लूज), योगेश्वर दूध भंडार सांवेर से मिश्रित दूध (लूज) एवं बालाजी दूध डेयरी पुराना भोपाल इंदौर रोड सांवेर से मिश्रित दूध (लूज) एवं न्यू महावीर डेयरी ग्राम रोलूपिपल्या तहसील सोनकच्छ से मिल्क केक (लूज) एवं घी (लूज) के लीगल नमूने लिए जाकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए।

इसी प्रकार सोमवार खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने डीके किराना मार्ट उज्जैन रोड देवास का निरीक्षण कर गगन तुअर दाल (पैक्ड) एवं मोर पंख सावा भगर (पैक्ड) एवं न्यू भाग्यश्री मार्ट अनुकूल नगर बीमा रोड देवास से वसद तुअर दाल एवं उड़द दाल छिलके वाली (लूज) का लीगल नमूना लिया गया। सभी नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *