देवास। बिजवाड़ चौराहे पर इंदौर-बुधनी रेलवे लाइन, इंदौर-बैतूल, करनावद एक्सप्रेस वे, आउटर रिंग रोड इंदौर एवं पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र के प्रभावित किसानों का संयुक्त धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
किसान नेता हंसराज मंडलोई, देवास जिले के किसान नेता रवि मीणा एवं अभिषेक पंचोली ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि आज भी इंदौर रेलवे लाइन के साथ अन्य प्रभावित परियोजनाओं के किसानों का संयुक्त धरना प्रदर्शन जारी रहा। इंदौर से लगाकर देवास एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज मामा के गृह क्षेत्र बुधनी के भी प्रभावित किसान धरना स्थल पर पहुंचे। किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारे लगाए। किसान नेता श्री मंडलोई ने बताया, कि जैसे-जैसे आंदोलन अपनी पूरी ताकत से आगे बढ़ रहा है, उसी ताकत से दोहरी राजनीति करने में माहिर नेताओं का दोगला चरित्र भी सामने आने लगा है। वरिष्ठ किसान नेता संतोष पटेल ढकनाखेड़ी एवं महेश पटेल ने कहा जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती, तब तक पीछे नहीं हटेंगे। हम एकजुट हैं और आगे भी एकजुट रहेंगे। किसान नेताओं ने कहा कि हम तब तक आंदोलन करेंगे, जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती। 17 फरवरी से बिजवाड़ में होने वाले प्रदर्शन में मातृशक्ति भी सम्मिलित होंगी।
Leave a Reply