छात्रावास में इफ्को ने बच्चों के लिए दी सौगात

Posted by

Share

देवास। विकासखंड देवास में संचालित जिला स्तरीय सीडब्लयूएसएन छात्रावास अधीक्षक सुरेंद्रसिंह खींची ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रवास में पढ़ने वाले विशेष आवश्यकता वाले 37 बच्चों हेतु इफ्को देवास द्वारा वाशिंग मशीन, कंबल की सौगात दी गई।

कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में सहकारी बैंक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष परमानंद गोड़रिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहकारी बैंक परमजीतसिंह पुरी, जिला प्रबंधक इफ्को राजेश पाटीदार, राहुल जाट इफ्को ने सभी बच्चों हेतु छात्रावास स्तर पर किए जा रहे प्रयास की सराहना की।

इस दौरान विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी, बीआरसी किशोर वर्मा, एपीसी रेणु गुप्ता, एपीसी सुजीत पवार, नेताजी सुभाषचंद्र बोस छात्रावास अधीक्षक व प्रधान अध्यापक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 3 सुरेश ठाकुर, सुनील चौधरी, विजय वर्मा, जनशिक्षक निसार खान, शिक्षिका राजेश्वरी मैडम, जया शर्मा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी। संचालन जनशिक्षक सहज सरकार ने किया। आभार देवास डीपीसी प्रदीप जैन ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *