रामोत्सव के अंतर्गत अमलतास अस्पताल में हो रहे हैं सेवा कार्य

Posted by

Share

– अमलतास विश्वविद्यालय में हुआ स्वच्छ अमलतास का आयोजन

देवास। अयोध्या में भगवान श्रीराम की रामलला के रूप में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है। इसे लेकर देवास में भी पूर्ण रूप से धर्ममय वातावरण बना हुआ है। अमलतास विश्वविद्यालय भी इस अवसर पर रामोत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत विभिन्न सेवा कार्य किए जा रहे हैं। अस्पताल भवन में भगवा ध्वज भी लहरा रहे हैं।

अस्पताल प्रबंधन ने बताया हमारे आराध्य भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, जिसे पूरा विश्व उत्सव के रूप में मना रहा है। अमलतास अस्पताल देवास भी इस उत्सव का हिस्सा बनकर सेवा कार्य कर रहा है। गुरुवार को स्वच्छ भारत, स्वच्छ अमलतास के संकल्प के साथ सभी कॉलेजों ने साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चलाए जा रहे हमारा अमलतास हमारी अयोध्या के नारे के अंतर्गत आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं और डॉक्टर्स, शिक्षक, कर्मचारियों ने बड़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने संपूर्ण कैंपस की सफाई की। इस मौके पर अमलतास विश्वविद्यालय के रामबोले सर, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ एके पिठावा, निदेशक डॉ. प्रशांत, आयुर्वेदिक कॉलेज, हाेम्योपैथी कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *