ग्राम पंचायत सिरोल्या में मनीषा शेखर चौधरी ने 1034 की लीड लाकर चुनाव जीता
जानकारी मिलते ही समर्थकों ने मनाया जश्न, बरोठा पंचायत में रोहित नागर 66 वोट से विजयी
सिरोल्या (अमर चौधरी)।
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को देवास जनपद की पंचायतों में चुनाव हुए। इसमें सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। बुजुर्गों एवं नवयुवकों में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा गया। ग्राम पंचायत बरोठा में 8 मतदान केंद्रों पर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। जिसमें सरपंच पद पर रोहित नागर बंटी पहलवान विजयी हुए। जिन्हें 1219 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंदी अमरदीप नागर को 1153 वोट मिले। ग्राम पंचायत सिरोल्या में 7 मतदान केंद्रों पर 76 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। इसमें मनीषा शेखर चौधरी ने 1034 की लीड लाकर चुनाव जीता। उनके प्रतिद्वंदी अनिल रावत रहे, जिन्हें 763 वोट मिले। यहां पंच के लिए कुछ निर्विरोध निर्वाचित हुए तो कुछ के चुनाव हुए।
जनपद पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 19 में सीमा राकेश मंडलोई ने 852 की लीड लाकर चुनाव जीता। उनके प्रतिद्वंदी शर्मिला अजय पटेल रहे, जिन्हें 895 वोट मिले। इस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य क्रमांक दो से मोनू रविंद्र चौधरी को 1849 वोट मिले एवं विजयी हुए। उनके प्रतिद्वंदी ईश्वसिंह बरखेड़ी रहे, जिन्हें 634 वोट मिले। इसी तरह आसपास की पंचायतों में भी सुबह से शाम तक चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से एवं पुलिस बल की मौजूदगी में हुए। कैलोद पंचायत में विधायक मनोज चौधरी ने गृहगांव में आकर मतदान किया। कैलोद में 90 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें राजूबाई श्यामलाल चौधरी सरपंच पद पर विजयी हुए। उनको 947 वोट मिले, उनके प्रतिद्वंदी टीना कपिल पटेल रहे जिन्हें 797 वोट मिले। नारियाखेड़ा पंचायत में सरपंच पद पर अश्विन चौधरी विजयी हुए। सदाशिवपुरा पंचायत में पुष्पाबाई पति ईश्वरलाल चौधरी भिलाखेड़ा सरपंच पद पर विजयी हुए, जिन्हें 470 वोट मिले। उनके प्रतिद्वंदी मन्नुबाई पति बाबूलाल पटेल रहे, जिन्हें 415 वोट मिले। ग्राम पंचायत नापाखेड़ी में सरपंच पद पर बबीता शिव पटेल हापाखेड़ा विजयी हुए।
Leave a Reply