– शंकरा आई केयर सेंटर करेगा निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों एवं परिजनों का नेत्र परीक्षण
देवास। शंकरा आई केयर सेंटर द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए निशुल्क नेत्र रोग जांच शिविर का आयोजन 10 एवं 11 जनवरी को मल्हार स्मृति मंदिर ऑडिटोरियम में किया जाएगा। इसमें आंखों की जांच के साथ चश्मे का वितरण भी किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे से होने वाले नेत्र शिविर में नगर निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच की जाएगी। नेत्र रोग चिकित्सक मशीनों के माध्यम से जांच करेंगे। जांच के साथ आवश्यकता होने पर चश्मे दिए जाएंगे। जिन नेत्र रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उनके लिए शंकरा आई केयर द्वारा निशुल्क ऑपरेशन भी कराया जाएगा।
महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने नगर निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों से अपने परिवार सहित आंखों की जांच करवाने के लिए आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने प्राइवेट स्कूलों के संचालकों से भी आग्रह किया, कि वे भी अपने स्कूल में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करें, जिससे नेत्रों से होने वाली समस्याओं का निदान हो सकें।
Leave a Reply