बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। नए वर्ष के आगमन पर मौसम ने भी रुख बदला और कई स्थानों पर विगत दो दिनों से बारिश के साथ दिनभर कोहरे की स्थिति बनी रही।
बेहरी क्षेत्र में भी बारिश के साथ दिन में सूरज की लुका-छुपी से मौसम बेहद ठंडा रहा। मौसम की इस बेरुखी से खेतों में लगी प्याज एवं लहसुन की फसल प्रभावित हुई है। किसानों के अनुसार कोहरे के चलते इनकी वृद्धि रुकने के साथ पीली पड़ने लगी है। जिन किसानों ने प्याज का कण लगाया था वह फसल खराब भी हो रही है। इसके चलते किसानो की चिंता बढ़ गई है।
किसान जुगल पाटीदार, पवन पाटीदार, श्रीराम पाटीदार, भागीरथ पटेल, रामचंद्र दांगी आदि किसानों ने बताया, कि इस बार लहसुन बीज बहुत महंगा आने से उनका खर्च बहुत हो चुका है। उसी प्रकार प्याज की फसल भी इस बार खर्चीली साबित हुई है। ऐसी स्थिति में उत्पादन उचित नहीं होता है तो किसानों पर कर्ज और बढ़ जाएगा।
Leave a Reply