उज्जैन। युवा मंच सत्संग समिति द्वारा शहर के 100 निराश्रित बुजुर्गों को प्रतिमाह 1 से 5 तारीख तक गेहूं वितरण किया जाता है। इसी कड़ी में मंच कार्यालय सांदीपनि नगर आगर रोड पर जुलाई माह का गेहूं वितरण कार्यक्रम 1 जुलाई को हुआ।
समाजसेवी अजीत मंगलम ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महंत श्यामदास महाराज श्रीधाम राम जानकी मंदिर पीठाधीश्वर नीलगंगा, लायंस क्लब के डिप्टी गवर्नर अजय गुप्ता, अध्यक्ष लायंस क्लब महाकाल शैलेष रावल, पूर्व अध्यक्ष कैलाश डागा, आरएस गिल, प्रशांत महेश्वरी, श्याम महेश्वरी, युवा मंच सत्संग समिति के अध्यक्ष मनोहर परमार, उपाध्यक्ष महेश सोनोने, सचिव अशोक कपूर, कोषाध्यक्ष पं. संतोष शर्मा, संगठन मंत्री रूपसिंह बुंदेला, महाकाल शयन आरती के अध्यक्ष महेंद्र कटियार, मुकेश भाटी, पंढरीनाथ जैन, द्रोपति राठौड़, जयश्री कुशवाह मौजूद रही। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 17 की प्रत्याशी रूबी सुनील कछवाय, कविता त्रिपाठी की भी उपस्थिति रही। अन्नदान में एक क्विंटल गेहूं पारस जैन, लायंस क्लब महाकाल 3 क्विंटल गेहूं, 65 किलो चावल, 2100 रुपए नगद राशि गेहूं वितरण में लीलाधर आडतिया, माली समाज के वरिष्ठ मांगीलाल डोडिया, गीता यादव की तरफ से वितरण हेतु 50 किलो सूखा पोहा दिया गया। आभार मंच संस्थापक गोपाल बागरवाल ने माना।
Leave a Reply