देवास। प्रदेश की सभी नगरीय निकायों में ई गवर्नेस के माध्यम से संपत्तिकर व जलकर की आनलाइन राशि जमा की जाती है, किन्तु भोपाल में ई नगर पालिका की वेबसाइट में समस्या होने के कारण ऑनलाइन राशि जमा कराने में असुविधा उत्पन्न हो रही है।
करदाताओं से रसीद बुक के माध्यम से संपत्तिकर व जलकर की राशि निगम के वार्ड सहायक, राजस्व निरीक्षकों के द्वारा जमा कराई जा रही है। आयुक्त रजनीश कसेरा ने सभी करदाताओं से अपील की है कि निगम वार्ड के सहायक राजस्व निरीक्षकों से अपने करों को जमा कर रसीद प्राप्त करें तथा प्राप्त रसीद पर सहायक राजस्व निरीक्षकों के हस्ताक्षर, नाम एवं मोबाइल नंबर पर अंकित करावाकर लें। आयुक्त ने प्रतिदिन रसीद बुक से करों की जमा होने वाली राशि एवं वार्ड सहायक राजस्व निरीक्षकों से प्रतिदिन की गई रसीद अनुसार वसुली की जानकारी लेकर मानीटरिंग के निर्देश राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक व प्रदीप शास्त्री को दिए। साथ ही निगम की वित्तीय स्थिति में सुधार के लिए लक्ष्यानुरूप वसूली के भी निर्देश दिए।
Leave a Reply