पांच यजमानों ने किया नए वर्ष पर रुद्राभिषेक

Posted by

Share

– केसरिया फूलों से सजाया फूल बंगला

बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। बेहरी-बागली मार्ग स्थित मनकामेश्वर भोमियाजी हनुमान मंदिर पर सोमवार को नए वर्ष की मंगलमय बेला के विशिष्ट योग में अभिषेक हुआ। अभिषेक का लाभ देवास, हाटपीपल्या के श्रद्धालु नकुल कैलाश विश्वकर्मा, देवास निवासी सूरजमल राठौर ने परिवार के साथ लिया।

अभिषेक में 21 किलो फूलों से लड़ियां बनाकर पूरे मंदिर प्रांगण को सजाया गया। अभिषेक के दौरान विधायक मुरली भंवरा, प्रहलादगिर गोस्वामी, एडवोकेट गोविंद यादव, केदार पाटीदार, मुकेश (बाबा) पाटीदार, अनिल यादव, पप्पूगिरि गोस्वामी, रवि सेंधव, राजेंद्र पाटीदार, रामचंद्र दांगी, दुग्ध संघ के रवींद्र भगत, जुगल पाटीदार, रवि दांगी, कबरू मामा आदि ने पांच नदियों के जल से जलाभिषेक भी किया।  अभिषेककर्ता यज्ञ आचार्य पं. चंद्रप्रकाश शास्त्री, विद्याधर वैष्णव व बटुकों ने रुद्र अभिषेक व मंत्रोच्चार के साथ हनुमानजी महाराज को 11 किलो गुड़-चने का भोग लगाया। केसरिया फूलों से मंदिर को सजाया गया। मंदिर के पुजारी विद्याधर वैष्णव ने बताया, कि इस बार का अभिषेक नर्मदा से लाए गए जल किया गया। अभिषेक वाले जल में चंदन व केसर मिलाया गया। अभिषेक के पश्चात महाआरती के बाद भोजन प्रसादी ग्रहण की गई। बेहरी, बागली, देवास, छतरपुरा, चापड़ा, हाटपिपलिया के श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *