Mppsc result रोहित राणावत का नायब तहसीलदार के पद पर हुआ चयन

Posted by

देवास। ग्राम नौसराबाद निवासी स्व. हीरालाल- स्व. यशोदाबाई के सुपौत्र एवं वर्तमान में उज्जैन में जिला कोषालय में सहायक कोषालय अधिकारी बहादुरसिंह राणावत के पुत्र रोहित राणावत का एमपी पीएससी-2019 में नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ है।

रोहित बताते हैं कि मैंने ट्रैवल्स का काम करते हुए एमपी पीएससी की तैयारी पूर्ण लगन के साथ की। मेरे माता, पिता, गुरु की असीम कृपा से सपना साकार हुआ है। सफलता का बड़ा कारण समय का महत्व समझकर उसका सही उपयोग करना है। नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हुए रोहित ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा से हायर सेकंडरी तक अध्ययन उज्जैन के शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधव नगर में करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान (बीए ऑनर्स) में और मास्टर डिग्री विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन से की। वे बताते हैं, कि समय-समय पर परिवार द्वारा उचित मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा। वर्ष 2018 में पीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी और वर्ष 2019 में पीएससी की परीक्षा में मेन्स क्लियर कर साक्षात्कार के उपरांत नायब तहसीलदार के पद पर चयन हुआ। नायब तहसीलदार के पद पर चयन होने पर परिजनों, रिश्तेदारों एवं इष्टमित्रों ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *