पं. उपाध्याय ने बरदू में दिए प्रवचन, योगी आदित्यनाथ ने संकल्प करवाया था वापस

Posted by

Share

टोंकखुर्द (विजेंद्रसिंह ठाकुर)। सोनकच्छ विधानसभा के गांव जिरवाय में पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा द्वारा भागवत कथा में भागवत पीठ पर गुरु के बारेअपमान किया था, जहां पर भागवत कथा वाचक रामकृष्ण उपाध्याय ने संकल्प लिया था, कि अब सोनकच्छ विधानसभा में पूजा-अर्चना व भागवत कथा नहीं करूंगा। चुनाव प्रचार के दौरान चौबाराधीरा में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भागवत कथा वाचक का संकल्प वापस करवाया था। गत दिवस सोनकच्छ विधानसभा के गांव बरदु में विक्रमसिंह पटेल की बहू व गजराजसिंह भगत की धर्मपत्नी श्रीमती तेजकुंवर बाई को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंडित उपाध्याय ने दो घंटे तक प्रवचन दिए। उन्होंने कहा ये मनुष्य तन बड़े भाग्य से मिला है। अगर इस जन्म में भी भटक गए तो बार-बार जन्म-मृत्यु का चक्कर चलता रहेगा। हम सामान्य यात्रा की तैयारी तो करते हैं, लेकिन जिस परमधाम में जाना है, वहां की तैयारी नहीं करते। ईश्वर से जब भी मांगना हो तो उनका सानिध्य मांगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *