– महापौर ने आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना, अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश
देवास। नगर निगम में प्रति बुधवार महापौर जनसुनवाई में शहरवासियों की समस्याओं का निराकरण हो रहा है। त्वरित गति से शिकायतों का निराकरण होने पर शहरवासियों का विश्वास महापौर जनसुनवाई के प्रति बढ़ रहा है। इस बुधवार को भी कई आवेदक अपनी समस्या लेकर महापौर के पास पहुंचे। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने आवेदकों की समस्या को गंभीरता से सुना। उन्हें आश्वासित किया, कि नगर निगम से संबंधित आपकी समस्याओं का निराकरण समय-सीमा में करेंगे। महापौर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
महापौर जनसुनवाई में सफाई, स्ट्रीट लाइट, वृद्धावस्था पेंशन, अतिक्रमण सहित अन्य शिकायतों के आवेदन लेकर आवेदक पहुंचे। कुछ आवेदक नगर निगम के अतिरिक्त अन्य शासकीय विभागों से जुड़ी समस्या लेकर भी पहुंचे। महापौर ने उन आवेदनों को लेकर संबंधित विभागों को पहुंचाने के लिए निर्देश दिए। इस अवसर पर महापौर ने 10 खाद्य एवं अखाद्य व्यवसायियों को लाइसेंस का वितरण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल ,पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा, निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला के साथ किया। जनसुनवाई में निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, कार्यालय अधीक्षक अशोक उपाध्याय, राजस्व अधिकारी प्रदीप शास्त्री, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, स्थापना प्रभारी अशोक देशमुख, उपयंत्री दिलीप मालवीया, चंदन सोनी, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply