– शिविरों के माध्यम से हितग्राहियों को मिलेगा योजनाओं का लाभ
– शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं हितग्राही- विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि अग्रवाल
देवास। विकसित भारत संकल्प यात्रा भारत सरकार का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस दौरान केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में हितग्राही सीधे फार्म जमा कर पंजीयन करवा सकेंगे। इसके माध्यम से हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा। जो हितग्राही पहले से ही शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, उनसे भी संवाद करेंगे। उन्हें योजनाओं से किस प्रकार का लाभ प्राप्त हुआ है, यह भी फीडबेक लेंगे।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन संबंधी बैठक में यह बात विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कही।
उन्होंने कहा, कि यह महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके माध्यम से हमें हितग्राहियाें का फीडबेक भी प्राप्त होगा, कि वे किस प्रकार से योजनाओं में लाभांवित हो रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं के शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में शासन की सभी योजनाओं के बारे में हितग्राहियों को जानकारी प्राप्त हो सकेगी। वे योजनाओं का लाभ लेने के लिए फार्म जमा करवा सकेंगे।
विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने उपस्थित अधिकारियों से कहा, कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही को प्राप्त हो, इसका हमें ध्यान रखना है। जो पात्र लोग योजनाओं का लाभ लेने से वंचित है, उन्हें भी योजनाओं से जोड़ना है। शासन के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर निगम के सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करते हुए हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है। योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन-जन तक पहुंचे तथा अधिक से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकें, इसका संबंधित विभाग ध्यान रखें।
बैठक में यात्रा के नोडल प्रभारी स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस, लोक निर्माण एवं उद्यान समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, यातायात परिवहन समिति अध्यक्ष मुस्तफा अंसार अहमद, पार्षद राजेंद्र ठाकुर, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, प्रभारी कार्यपालन यंत्री इंदुप्रभा भारती, प्रभारी सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, प्रभारी सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, जीवन रावत, दिनेश चौहान, दिलीप मालवीया, सिटी मिशन मैनेजर विशाल जगताप, स्वास्थ्य विभाग से सीएमएचओ विष्णुलता उईके, डॉ. गोसर, सौरभ शर्मा, महिला बाल विकास विभाग से रेलम बघेल, समीक्षा जैन, खाद्य विभाग से श्री राय उपस्थित थे।
इटावा बस स्टैंड पर होगा कार्यक्रम-
विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ 16 दिसंबर को शाम 4 बजे नईदिल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उज्जैन से मुख्यमंत्री मोहन यादव ऑनलाइन करेंगे। देवास में उज्जैन रोड स्थित इटावा बस स्टैंड पर दोपहर 3 बजे से कार्यक्रम का आयाेजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, सभी एमआईसी प्रभारी एवं पार्षदगण उपस्थित रहेंगे। देवास में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन 22 दिसंबर तक होगा।
Leave a Reply