- सप्ताहभर चलेंगे विभिन्न कार्यक्रम
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री दत्त पादुका मंदिर श्री क्षेत्र बांगर में भगवान श्री दत्तात्रेय का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। मंदिर की स्थापना से ही यहां भगवान के जन्मोत्सव मनाने का सिलसिला जारी है, जो आज मंदिर के स्थापना के 49वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।
दत्तात्रेय जन्मोत्सव की शुरुआत एक सप्ताह पूर्व से ही हो जाएगी। इसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम सप्ताह भर तक चलेंगे। 20 दिसंबर से दत्त जयंती सप्ताह प्रारंभ होगा। इसमें सातों दिन प्रातः 5 बजे कांकड़ आरती होगी। इसके बाद गुरुचरित्र ग्रंथ का पाठ होगा, तत्पश्चात नियमित पूजा अभिषेक होगा। मंदिर के व्यवस्थापक पुजारी दत्तप्रसाद कुलकर्णी ने बताया, कि दोपहर में प्रतिदिन उज्जैन, देवास, इंदौर की भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति होंगी। रविवार 24 दिसंबर को इंदौर के अभय मांडके (रेल्वे) द्वारा कार्यक्रम स्वर गंगेचा काठावर दत्त दर्शन प्रस्तुत किया जाएगा। मंगलवार 26 दिसंबर को श्री दत्त जन्मोत्सव सायं 5.40 बजे मंदिर परिसर में मनाया जाएगा। रविवार 31 दिसंबर को भंडारे का आयोजन होगा। यह जानकारी अमितराव पवार ने दी।
Leave a Reply