भमौरी। पिछले दिनों हुई मावठे की बारिश से गेहूं, चना, आलू एवं सरसों की फसलों में काफी फायदा हुआ है। पानी गिरने से वाटर लेवल भी बढ़ा है, क्योंकि 15 दिनों तक कोई भी फसल को पानी देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दूसरी तरफ बारिश के बाद लगातार घनी धुंध गिरने से प्याज फसल एवं रोपे में पीलापन आ रहा है, क्योंकि प्याज की नर्सरी के पौधे काफी नाजुक होते हैं, वे गलकर गिर रहे हैं। क्षेत्र के किसान गोवर्धन पाटीदार, सागरमल पाटीदार, दिनेश मंडलोई, श्रवण पाटीदार, इंदर मालवीय ने बताया, कि मावठे से गेहूं, चना, आलू फसल में फायदा हुआ है, लेकिन प्याज-लहसुन पीले पड़ने की शिकायत आ रही है। धुंध का पानी पौधों पर जमता है तो वह जहर के समान होता है, इसलिए वह प्याज, लहसुन फसल को बहुत अधिक नुकसान पहुंचाता है।
कृषि वैज्ञानिक डाॅ. दीक्षित एवं एके बड़ाया ने बताया कि किसानों को 20 लीटर स्प्रे मशीन में बोरान 20 ग्राम गरम पानी में, सल्फर घुलनशील 60 ग्राम, मेग्निशियम सल्फेट 50 ग्राम प्रति टंकी का स्प्रे तुरंत करना चाहिए, इससे पीलापन रुकेगा एवं हरापन आएगा।
Leave a Reply