देवास। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कहा था हम एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करना चाहते हैं, जिसमें देश में रहने वाले हर एक नागरिक की सहभागिता हो तथा समाज के हर व्यक्ति को सरकार की जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसी उद्देश्य को साकार रूप प्रदान करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। समाज के हर तबके को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
उपरोक्त बात वार्ड क्रमांक 34, 36 और 38 में जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने कही। उन्होंने कहा, कि आपके क्षेत्र के विकास में मैंने कोई कसर बाकी नहीं रखी है। गली-गली में पक्की सड़कें हैं, जलसंकट नहीं है और सभी को पर्याप्त पानी मिल रहा है। बिजली की अब कोई समस्या नहीं है। हजारों बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना का लाभ मिल रहा है। वरिष्ठों को तीर्थ दर्शन योजना का लाभ सतत मिल रहा है। आप जानते है 17 नवंबर को मप्र में विधानसभा के चुनाव होना है और आपको पुन: कमल के फूल के बटन को दबाकर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाना है, जिससे सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं निरंतर जारी रहे तथा देवास के साथ ही प्रदेश का सतत विकास होता रहे।
जनसंपर्क के दौरान आतिशबाजी एवं पुष्पवर्षा कर क्षेत्रवासियों ने भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का आत्मीय स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, ओम जोशी, भरत चौधरी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, मदनलाल कहार, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी, विशाल रघुवंशी, राजेश यादव, शशिकांत यादव, रामेश्वर दायमा, मदन धाकड़, नयन कानूनगो, विशाल शर्मा, संतोष पंचोली, पार्षद राम यादव, दिव्या नितिन आहूजा, जितेंद्र मकवाना, विकास जाट, नीलेश वर्मा, दिलीप शर्मा, राजेश यादव पहलवान, अर्जुन यादव, आबिद शेख, अकील शेख, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष राखी झालानी, ममता मोदी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Leave a Reply