मैं घोषणावीर नहीं, कर्मवीर हूं- मनोज चौधरी

Posted by

Share

हाटपीपल्या (विनोद जाट)। मैं घोषणावीर नहीं, कर्मवीर हूं। मैं झूठी घोषणाएं नहीं करता, काम करके दिखाता हूं। मैं डंके की चोट पर कहता हूं, कि मेरे तीन साल के कार्यकाल में जितने कार्य हुए हैं, उतने काम पिछले 70 सालों में नहीं हुए हैं। इसीलिए आज मैं गर्व के साथ आपके गांव में आया हूं। आप खुद मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों का आंकलन कीजिए, आप खुद पाएंगे कि आज धरातल पर चारों ओर विकास की गंगा बह रही है।
उक्त बात भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ग्राम डिगोद में जनसंपर्क कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए कही। रविवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ग्राम कांजर से जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम की शुरुआत कर ग्राम पालखा, भोपापुरा, जाधमपुरी, लक्ष्मीपुरा (खेड़ा), अवराज साहनी, ब्लाॅक, स्यालखेड़ी, ढिंगरखेड़ा, महुडिया, खालसा में घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की।

आदिवासी बाहुल्य ग्राम भील आमला में पूर्व सरपंच डूंगरसिंह मसानिया ने आदिवासी परंपरा अनुसार भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी व कार्यकर्ताओं को बाजरे व मक्का की रोटी, चटनी खिलाकर अतिथि सत्कार किया।

भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी सहित कार्यकर्ताओं ने बाजरे-मक्का की रोटी व चटनी को बड़े ही चाव के साथ खाया। श्री चौधरी ने आदिवासी परिवार के इस सत्कार के लिए उनका आभार व्यक्त किया। श्री चौधरी का अनेक गांव में तिलक लगाकर, साफ़ा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। जनसंपर्क कार्यक्रम का समापन ग्राम डिगोद में हुआ।

जनसंपर्क के दौरान कमल मुकाती, श्याम पटेल, राधेश्याम टाटिया कांजर, पर्वतसिंह दरबार, राहुल दरबार, राहुल यादव, सतीश मालवीय, राहुल मालवीय, सरपंच बालू मसानिया, पूर्व सरपंच डूंगरसिंह भील आमला, मोहन पटेल, राजेंद्र चावडा, कमलेश मुहाल, हरि नारायण जाट, रामेश्वर सेठ डिगोद, सरपंच भागीरथ राठौर, प्रकाश चौहान, बनवारी नायक, मंडल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार, महामंत्री प्रवीण सक्सेना, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, उपाध्यक्ष नरबे सिंह तलाया, सरपंच अजयपाल सिंह सेंधव, बापुलाल धोसरिया, भुजराम जाट, महेंद्र यादव, कपिल तंवर, राजेंद्र सिंह कवड़िया, कपिल शर्मा, शकील खान , कमल सोलंकी आदि साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *