– प्रतिदिन अलग-अलग जोड़ें कर रहे हैं हवन
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। कात्यानी देवी मंदिर पर नवरात्रि पर्व के दौरान सुबह-शाम आरती, पूजन के साथ प्रतिदिन हवन किया जा रहा है। सोमवार को गांव के वरिष्ठ दंपती द्वारा हवन किया गया।
मंदिर पुजारी अंतिम उपाध्याय व राजेंद्र उपाध्याय ने बताया, कि प्रसाद की व्यवस्था अलग-अलग जजमान द्वारा की जा रही है। प्रतिदिन माता को फलहारी प्रसाद चढ़ाया जाता है। वह प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरण किया जाता है। माता के नौ रूप में शामिल कात्यानी देवी प्रतिमा के दर्शन हेतु आसपास के क्षेत्र से श्रद्धालु आ रहे हैं। नौ रूप में शामिल कात्यानी देवी का एकमात्र मंदिर पूरे क्षेत्र में बेहरी में ही है। प्रतिदिन यज्ञ में औषधीय युक्त आहुति दी जा रही है। क्षेत्र के महिला पुरुष, बच्चे बड़ी संख्या में दर्शन लाभ लेने के साथ मान पूरी होने पर तुला दान कर रहे हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हवन-यज्ञ में शामिल हो रहे हैं।
Leave a Reply