– 17 से 19 अक्टूबर तक होगा शक्ति सम्मेलनों का आयोजन
देवास। भारतीय जनता पार्टी 17 से 19 अक्टूबर तक तीन दिवसीय शक्ति सम्मेलन आयोजित करने जा रही है। जिले के 1418 बूथों के शक्ति केंद्रों पर सम्मेलनों में विधानसभा चुनाव की जीत की नींव रखी जाएगी। प्रत्येक कार्यकर्ता विकास के कार्यों के साथ जनता के बीच जाएंगे। भाजपा वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र।
भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने बताया, कि आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपने बूथों को मजबूत एवं सुदृढ़ करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देशानुसार 17 से 19 अक्टूबर तक तीन दिवसीय अपना बूथ सबसे मजबूत करने के उद्देश्य से जिले की पांचों विधानसभा के सभी शक्ति केन्द्रों पर एक साथ बैठकें आयोजित कर रही है। इन शक्ति केंद्रों की बैठकों के माध्यम से भाजपा अपने मतदाताओं को चिन्हित कर अपनी आगामी रणनीति तैयार करने में जुटी हुई है। जिले के मण्डल अध्यक्षों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी के निर्देशानुसार शक्ति केंद्रों की बैठकें आयोजित कर अधिक से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं को बैठक में उपस्थित रहकर शक्ति केंद्रों की बैठकों को सफल एवं सार्थक बनाने का आह्वान किया है। भाजपा शक्ति सम्मेलन विजय ऊर्जा बनेंगे। सभी शक्ति केन्द्रों पर वरिष्ठ भाजपा नेता, जिला पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि वक्ता के रूप में सम्मेलन को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी व सह जिला मीडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने दी।
Leave a Reply