उज्जैन। संस्था सरल काव्यांजलि द्वारा 15 जून को शाम 5.30 बजे प्रेस क्लब, कोठी रोड पर पुस्तक विमोचन, पुस्तक चर्चा, सम्मान समारोह एवं संस्था सदस्यों के काव्य पाठ का आयोजन रखा गया है। सचिव डॉक्टर संजय नागर ने बताया कि इस आयोजन में सन्तोष सुपेकर की 56 लघुकथाओं के अंग्रेजी अनुवाद ‘सिलेक्टेड लघुकथास ऑफ सन्तोष सुपेकर,’ का विमोचन होगा।
दिलीप जैन के बहुचर्चित उपन्यास ‘जाँच अभी जारी है’ पर श्रीमती आशागंगा शिरढोणकर और नितिन पोल चर्चा करेंगे। वरिष्ठ पत्रकार शैलेष नागर और हाल ही में आईपीएस के लिए चयनित उज्जैन के तन्मय काले का सम्मान होगा। अंत मे संस्था सदस्यों का काव्य पाठ होगा। अध्यक्षता के.एन. शर्मा (वरिष्ठ शायर एवं सेवानिवृत्त डी.एस.पी.) करेंगे। मुख्य अतिथि विनोद कुमार मीणा (आई.पी.एस.), विशेष अतिथि ख्यात शिक्षाविद, साहित्यकार डॉक्टर हरिमोहन बुधोलिया एवं डॉ. जफर महमूद (वरिष्ठ साहित्यकार एवं शिक्षाविद) होंगे।
Leave a Reply