देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के मार्गदर्शन में एवं आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मण्डलोई के नेतृत्व में आज वृत्त सोनकच्छ के भौंरासा कंजर डेरे में सुबह विभागीय गठित दल द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई शुरू की गई। कार्रवाई के दौरान 6 स्थानों पर कच्ची मदिरा के आसवन हेतु प्रयुक्त की जाने वाली भट्टियों के द्वारा अवैध मदिरा आसवन करते हुए चालू भट्टी बरामद हुई।
आबकारी दल को देखकर वहां से संदिग्ध व्यक्ति जंगल की तरफ भाग गए।
जलती भट्टी को मौके पर नष्ट किया गया तथा ड्रमों में भरे महुआ लाहन की मात्रा लगभग 9 हजार 200 किलोग्राम व 115 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई।
जब्त महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया।
कार्रवाई के दौरान मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 10 प्रकरण पंजीबद किए गए व प्रकरणों को विवेचना में लिया गया।
जब्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 9 लाख 43 हजार रुपए है।
आज की कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, विजय कुचेरिया, डीपी सिंह, उमेश स्वर्णकार, कैलाश जामोद, मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया, राजाराम रैकवार, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, विकास गौतम, दीपक टटवाडे, नितिन सोनी, आशीष गुप्ता, नवागत आरक्षक निहाल खत्री, निकिता परमार, वैशाली सोलंकी एवं नगर सैनिक सम्मिलित थे। इस प्रकार की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply