संस्कृत दिवस पर बच्चों ने संस्कृत में सुनाए गीत-भाषण

Posted by

Share

– सतपुड़ा एकेडमी में हुआ आयोजन

देवास। संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में सतपुड़ा एकेडमी में कक्षा षष्ठी, सप्तम एवं अष्टम के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

सर्वप्रथम स्वस्तिवाचन हुआ, तत्पश्चात क्रमशः लोकहितं मम करणीयम् गीत, संस्कृत भाषा के महत्व को बताती हुई संस्कृत में भाषण, तत्पश्चात सुन्दरसुरभाषा, नैव क्लिष्टा न च कठिना जैसे गीतों के मधुर गायन के पश्चात, रूद्राष्टक, कालिदास पर‌ संस्कृत में भाषण, कालिदासो जने-जने कविता, एकश्लोकी रामायण, श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक, मम माता देवता गीत, तत्पश्चात कक्षाशः अष्टमी, सप्तमी एवं षष्ठी के विद्यार्थियों का सामूहिक श्लोक गायन हुआ एवं अंत में मृदपि च चन्दनम् गीत को हिन्दी एवं संस्कृत‌ दोनों भाषाओं में गाया गया।

नागपंचमी एवं संस्कृत दिवस पर प्राचार्य अमित तिवारी ने अपना आशीर्वचन बच्चों को दिया। संचालक भानूप्रताप सिंह सैंधव, प्राचार्य अमित तिवारी, उप प्राचार्य रश्मि रघुवंशी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे उपस्थित थे। संचालन धीरज साहा ने किया। आभार मुकेश पांडे ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *