देवास जिले में ‘’स्नेह यात्रा” का पाचवां दिन, यात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत

Posted by

Share

– स्‍नेह यात्रा में धर्मगुरु हुए शामिल, संकीर्तन, सत्‍संग, रक्षा सूत्र बंधन, तिलक, स्‍वागत और संवाद कार्यक्रम हुए

देवास। जिले में मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 26 अगस्‍त तक स्‍नेह यात्रा निकाली जा रही है। स्नेह यात्रा में 20 अगस्त को स्वामी ऐश्वर्यानंद महाराज एवं कृष्णानंद महाराज का भव्य स्वागत किया गया। यात्रा में संकीर्तन, सत्संग, रक्षा सूत्र बंधन, तिलक स्वागत और संवाद कार्यक्रम हुए। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा “सर्व समाज को जागरूक करने हेतु “स्नेह यात्रा” विकासखण्ड सोनकच्छ द्वारा निकाली गई, जिसमें संत स्वामी ऐश्वर्यानंदजी महाराज एवं कृष्णानंदजी महाराज पधारे एवं सभी ग्राम में घर-घर जाकर रक्षा सूत्र बांधे। पंचम दिवस यात्रा सोनकच्छ से दुद्लाई, हरनावदा, कंका खजुरिया, गंधर्वपुरी, बेराखेड़ी, माता मंदिर खेरिया, बलडी, अगेरा, लालाखेड़ी, छायनमेना, तालोद एवं जामगोद ग्राम पहुंची।
यात्रा में में सर्व समाज को एकजुट करने हेतु कथा प्रवचन किए गए। इस यात्रा में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता की गई।


इस यात्रा में सोनकच्छ के स्थानीय संत जानकी महाराज, पंडित दिनेशजी एवं रामकृष्ण मिशन के चेतनजी, हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *