– महामंडलेश्वर स्वामी मुक्तानंद महाराज का गांवों में हुआ स्वागत, स्वागत-संवाद कार्यक्रम हुए
देवास। जिले में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। स्नेह यात्रा 26 अगस्त तक निकाली जाएगी। इसके चतुर्थ दिवस महामंडलेश्वर स्वामी मुक्तानंद महाराज का स्वागत किया गया। मां भारती का पूजन किया गया। स्वामीजी ने कहा, कि सभी वर्ग एकजुट रहे, जाति भेदभाव जैसी भावना को समाज से दूर करना है।
“सर्व समाज को जागरूक करने हेतु “स्नेह यात्रा” मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद विकासखंड सोनकच्छ द्वारा निकाली गई, जिसमें संतश्री मुक्तानंदजी महाराज अलवर राजस्थान से पधारे। सभी गांवों में घर-घर जाकर रक्षा सूत्र बांधे एवं चतुर्थ दिवस यात्रा सोनकच्छ से गढ़खजूरिया, कचनारिया, मुंदीखेड़ी खोयरा एवं मावरखेड़ी, खेरियागीर, कुमारिया बनवीर, पालिया मोहाबा एवं खूटखेड़ा में सर्व समाज को एकजुट करने हेतु प्रवचन किए गए। इस यात्रा में मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद जिला देवास के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा सहभागिता की गई। स्नेह यात्रा के दौरान ग्रामो में नवांकुर संस्थाओं, शिव मोहिनी सामाजिक सेवा समिति, आदर्श युवा मण्डल अगेरा, सोनम सोशल वेलफेयर सोसायटी, श्रीराम सामाजिक सेवा समिति के सचिव एवं अध्यक्षों द्वारा स्वामीजी का स्वागत किया गया। इस यात्रा में सोनकच्छ के स्थानीय संत जानकीजी महाराज, पंडित दिनेशजी एवं रामकृष्ण मिशन के चेतनजी, हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।
Leave a Reply