– रूठे मानसून को मनाने के लिए होगी पूजा-अर्चना
बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। 21 जून से मानसून सक्रिय हुआ था 1 सप्ताह मानसून यथावत जारी रहा। उसके बाद 15 दिन की लंबी बेरुखी के चलते किसान परेशान होने लगे हैं। शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में बारिश की बौछारें कुछ समय के लिए राहत भरी रही।
किसानों का कहना है कि बारिश के दिन में इतनी लंबी मानसून की बेरुखी फसलों के लिए नुकसानदायक है एवं इसी प्रकार बारिश के दिनों में बारिश नहीं हो पाई तो आने वाले समय में भीषण जल संकट के साथ आगामी खरीफ फसल कैसे होगी। क्षेत्र के प्रसिद्ध पानी वाले देवता के नाम से कांगरिया महाराज की पूजा करने के लिए आसपास के छोटे-बड़े 60 गांव के प्रतिनिधि एकत्रित हुए। विशेष रूप से बागली जागीरदार परिवार के सदस्य बेहरी के पटेल के अलावा नयापुरा, छतरपुरा, चैनपुरा, चारीया, अंबापानी, रामपुरा, भमौरी, चापड़ा, अमरपुरा, गुवाड़ी, लखवाड़ा, आर्या, बरझाई, बिड़गांव, सालखेतिया, सेवनिया, हाटपिपलिया, गुनेरा गुनेरी, देवगढ़ सहित कई गांव के लोग यहां पर एकत्रित हुए। सभी ने पूजा-अर्चना के दिन को लेकर चर्चा की। बैठक में समय एवं तारीख तय कर कहा गया कि मंगलवार को पानी वाले बाबा कांगरिया देव की बड़ी पूजा की जाएगी।
Leave a Reply