स्‍नेह यात्रा में धर्मगुरु हुए शामिल

Posted by

Share

– यात्रा में संकीर्तन, सत्‍संग, रक्षा सूत्र बंधन, तिलक, स्‍वागत और संवाद कार्यक्रम हुए
देवास। जिले में मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा 26 अगस्‍त तक स्‍नेह यात्रा निकाली जा रही है। सर्व समाज को जागरूक करने के लिए ‘’स्नेह यात्रा” गुरुवार को देवास विकासखंड में निकाली गई। इसमें अलवर राजस्थान से संत मुक्तानंद महाराज पधारे एवं सभी ग्राम में घर जाकर रक्षा सूत्र बांधे। स्‍नेह यात्रा में दत्तोतर, नकलन, कोलूखेड़ी में सर्व समाज को एकजुट करने के लिए कथा प्रवचन किए गए।
स्‍नेह यात्रा देवास से चलकर मेंढकी धाकड़, शिवगढ़ (जलालखेड़ी) आगरोद हेमतपुरा, दत्तोतर, विजयागंज मंडी, नकलन, कोलूखेड़ी, रालामंडल, नलेसरा, लसुड़िया सोडा से देवास पहुंची। स्‍नेह यात्रा देवास में रात्रि विश्राम करेंगी। यात्रा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला देवास के सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। नवांकुर संस्थाओं से नीलम चौहान, नलेसरा से अनिल शर्मा एवं मध्यप्रदेश जन अभियान ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं नवांकुर संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया।
यात्रा में देवास जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा, देवास ब्लॉक समन्वयक नीलम सोनी, टोंकखुर्द समन्वयक राजेश सिसौदिया, कन्‍नौद समन्वयक निरज द्विवेदी, परामर्शदाता केपी सिंह राजपूत, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों से लाखन सिसौदिया, कमलसिंह सूर्यवंशी, हेमराज चौहान, सतीश योगी, दिलीप उपस्थित थे।
जिले में स्‍नेह यात्रा 18 अगस्‍त को सोनकच्‍छ विकासखंड में सोनकच्‍छ से प्रारम्‍भ होकर पांदाजागीर, बुदनगांव, नाराना, नानाधाराखेड़ी, सरसोदा, भलाईखुर्द, भलाईकला, जलोदिया, मोडारिया से खोनपीर पीपल्या पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *