अंग्रेजों की दासता से मुक्ति के लिए वीर शहीदों ने किया था संघर्ष- राजपूत
देवास। जिलेभर में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के वातावरण में मनाया गया। देशभक्ति से ओतप्रोत गीत वातावरण में सुनाई देते रहे। ग्राम पटाड़ी में भी आजादी के पर्व का उत्साह नजर आया। श्री रामनिवास मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने संपूर्ण गांव में प्रभात फेरी निकाली।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्यमंत्री कृषि कर्मण अवार्ड से सम्मानित धर्मेंद्रसिंह राजपूत ने मां सरस्वती के पूजन-अर्चन के साथ ध्वजारोहण किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आजादी का पर्व हमें देश के लिए कुछ कर गुजरने की प्रेरणा देता है। हमारे वीर शहीदों ने अंग्रेजों की दासता से मुक्ति के लिए कुर्बानी दी, तब जाकर हम गुलामी की जंजीरों से आजाद हुए। हमें समाज व देश की प्रगति के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर बच्चों ने देशभक्ति पर आधारित नृत्य-गीत, नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी। श्री राजपूत ने अपनी ओर से बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की। प्राचार्य वीरेंद्रसिंह झाला, धर्मेंद्रसिंह चावड़ा, शुभम चौधरी, बंटी चौधरी, दीक्षा मीणा, मधु चावड़ा, दीपिका शर्मा, सलोनी पटेल, सुहानी पटेल, महिमा चौधरी का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन राहुल चौधरी ने किया।
Leave a Reply