टोंककला पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 5 राज्यों के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

Posted by

Share

– आरोपी पर था 1 लाख का इनाम

देवास। टोंककला पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 5 राज्यों में अपराध करने वाले एक फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके लिए पुलिस कई दिनों से रैकी कर रही थी।  

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में टोंककला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हर्ष चौधरी एवं टीम द्वारा करीब 15 दिन से प्रायवेट पिकअप वाहन को आसपास पूरा तिरपाल से ढंककर एवं उसके अंदर चौकी की टीम के साथ फरार आरोपियों की रैकी की जा रही थी, उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना कसोला जिला रेवारी (हरियाणा) के अपराध क्रमांक 196/28.05.2022 धारा 395, 365, 341, 34 भादवि के फरार आरोपी अमरदीप उर्फ अमरजीत पिता कोकसिंह गोदेन ग्राम चिड़ावद फ्लाईओवर के नीचे देखा गया है। फरार आरोपियों की रैकी कर रही पुलिस टीम ग्राम चिड़ावद के पास मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची और आरोपी अमरदीप को करीब 70 लीटर अवैध कच्ची महुआ हाथ भट्टी की शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्रदेश एवं देश के अन्य राज्य आन्ध्रप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, आदि राज्यों में 23 से अधिक गंभीर अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी हरियाणा के आदेश द्वारा एक लाख रुपए के नगद इनाम की उद्घोषणा की गई है।


गिरफ्तार आरोपी का नाम-
अमरदीप उर्फ अमरजीत पिता कोकसिंह गोदेन उम्र 42 साल, निवासी कंजर डेरा, धतुरिया रोड, ग्राम भैरवाखेड़ी थाना टोंकखुर्द जिला देवास।

सराहनीय कार्य-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक हितेश पाटील थाना प्रभारी थाना टोंकखुर्द, उप निरीक्षक हर्ष चौधरी चौकी प्रभारी चौकी टोंककला थाना टोंकखुर्द, सउनि संजय निगम, आरक्षक विशाल हाड़ा, आरक्षक राजकुमार, आरक्षक शंकर पटेल, आरक्षक विरेंद्र, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक अरविंद, आरक्षक चालक रवींद्रसिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *