मिलावटी शक्कर संबंधी शिकायत मिलने पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने शक्कर का नमूना जांच के लिए भोपाल भेजा

Posted by

देवास। खाद्य सुरक्षा अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि मिलावटी शक्कर की उचित जांच करने के संबंध में जनसुनवाई में आवेदन प्राप्त हुआ था। विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं संतोष परमार, गुलाबसिंह सिसोदिया के साथ समक्ष किराना दुकान मालिक रितेश चौहान निवासी ग्राम पांदाजागीर तहसील सोनकच्छ से शक्कर के संबंध में पूछताछ की गई। मौके पर ही खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत शक्कर का नमूना लिया गया। विक्रेता रितेश चौहान ने मौके पर कौन से ब्राण्ड की शक्कर एवं किस दुकान से शक्कर क्रय की थी, वहां का क्रय बिल प्रस्तुत नहीं किया और बताया कि उक्त शक्कर अनाज मंडी मक्सी रोड देवास स्थित दुकान अमरनाथ ट्रेडिंग कंपनी से पिछले 2-3 महीने पहले खरीदी थी। उसका भी बिल प्रस्तुत नहीं किया एवं विक्रेता रितेश चौहान ने बताया कि समय-समय पर देवास की अन्य दुकानों से भी शक्कर खरीदता रहता हूं। अमरनाथ ट्रेडिंग कंपनी से भी शक्कर का नमूना लेने की कार्यवाही कर जांच के लिए खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *