जज़्बा द्वारा पंछियों के लिए जलपात्र वितरित

Posted by

उज्जैन। अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का परिचय देते हुए प्रगतिशील मुस्लिम सामाजिक संगठन जज़्बा सोशल फाउंडेशन, उज्जैन ने तेज़ गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंछियों के लिए जल पात्र का वितरण किया। जज़्बा महिला विंग की रुबीना सरफराज और शाहिद नईम ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक उषा राज, विशेष अतिथि नूरी खान और बुशरा ज़मीर उल हक थीं। इस मौके पर उषा राज ने पंछियो के लिए भीषण संकट के समय किए गए इस पारमार्थिक काम की भूरी भूरी प्रशंसा की। नूरी खान ने जज़्बा महिला विंग के कामों को समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेहबा शादाब सिद्दीकी ने करते हुए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में फरहा इसरार शेख, नाज़नीन इंसाफ कुरैशी, समीना अल्ताफ कुरैशी, इरशाद अरशद खान, अफ़शा जावेद कुरैशी, शबनम सादिक खान, शमा अबुल हसन, शाइस्ता सबी उल हसन, फरीमा समीर उल हक, शबनम वसीम अब्बास, सरताज शफीक खान, सबा तनवीर शेख, रिजवाना ज़फ़र आलम अंसारी, रशीदा अतहर आलम अंसारी, रुकसाना हारून नागोरी, कौसर मंसूर हुसैन, शगुफ्ता फरीद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *