-प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने किया दौरा, दिए निर्देश
इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेश अमित तोमर ने धार जिले का दौरा किया।
उन्होंने आरडीएसएस के ग्रिड के कार्य स्थलों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिले के उटावद में 33/11 केवी के पुराने ग्रिड पर केपेसिटर बैंक कार्य का भी जायजा लिया। श्री तोमर ने बताया कि जिले में विभिन्न स्थानों पर 33/11 केवी के नए अत्याधुनिक ग्रिड बनाए जा रहे हैं। इससे बिजली वितरण क्षमता और बढ़ जाएगी। श्री तोमर ने कुक्षी क्षेत्र के अखाड़ा गांव में आरडीएसएस के तहत ग्रिड स्थल का निरीक्षण कर कार्य गुणवत्ता व समय पालन के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षण यंत्री डीके गाठे अन्य अधिकारियों को ऊर्जा विभाग एवं कंपनी की प्राथमिकताओं को पूरा करने के निर्देश भी दिए।
Leave a Reply