– मादा चीता की मृत्यु के कारणों को जानने किया जा रहा है पोस्टमार्टम
भोपाल। कूनो राष्ट्रीय उद्यान में बोमा में रखे गए समस्त 14 चीते (7 नर एवं 6 मादा एवं 1 मादा शावक) स्वस्थ हैं, उनका लगातार स्वास्थ्य परीक्षण कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक टीम एवं नामीबियाई विशेषज्ञ के द्वारा किया जा रहा है।
बाहर विचरण कर रहे शेष 2 मादा चीतों को नामीबियाई विशेषज्ञ एवं कूनो वन्य-प्राणी चिकित्सक एवं प्रबंधन टीम द्वारा लगातार अनुश्रवण किया जा रहा है एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बोमा में लाए जाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इन दोनों में से आज सुबह एक मादा चीता धात्री (टिबलिसी) मृत पाई गई है। मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Reply