कृष्णाजीराव पवार महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन पर कार्यशाला आयोजित
देवास। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार श्रीकृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन अधिनियम अंतर्गत विद्यार्थियों की आपदा प्रबंधन दक्षता वृद्धि कराने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रतनसिंह अनारे, क्रीड़ा अधिकारी संग्रामसिंह साठे, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संजय गाडगे, एनएसएस अधिकारी राकेश कोटिया, इको क्लब प्रभारी जितेंद्रसिंह राजपूत के समन्वय में तथा जिला होमगार्ड के उपनिरीक्षक रोशन रायकवार, राहुल मंडलोई, शेखर पटेल, मोहन पटेल, सद्दाम खान के सहयोग से महाविद्यालय में आपदा प्रबंधन के विभिन्न लाइव डेमो के माध्यम से कार्यशाला का आयोजन हुआ।
कार्यशाला में श्री रायकवार ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को लाइफ सेविंग जैकेट, लाइफ बॉल, आपदा के समय बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने पर स्थानीय स्तर पर उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए कैसे आपदा से बचा जा सकता है तथा सीआरपी देकर कैसे जान बचाई जा सकती है आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
कार्यशाला में महाविद्यालय प्राध्यापक डॉ एसपीएस राणा, डॉ आरके मराठा, डॉ मधुकर ठोमरे, नीरज जैन, डॉ रश्मि ठाकुर, डॉ विद्या माहेश्वरी, डॉ लता धूपकरिया, डॉ नुसरत सुल्ताना, खुशबू बैग के साथ ही सैकड़ों एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Leave a Reply