बेहरी (हीरालाल गोस्वामी)। क्षेत्र में विगत 3 दिन से रुक-रुककर हो रही बारिश से किसानों को राहत मिली है, साथ ही प्रकृति ने भी हरियाली की चादर ओढ़ ली है।
इन दिनों फसलों में पानी अमृत के समान काम कर रहा है। खेतों में सोयाबीन एवं मक्का फसल लहलहाने लगी है। किसानों का कहना है, कि ऐसी ही बारिश की और दरकार है। यदि पानी समय-समय पर गिरता रहा तो यह फसल बेहतर उत्पादन के साथ किसानों को लाभदायी रहेगी। क्षेत्र में करीब 3500 हेक्टेयर भूमि पर सोयाबीन फसल लगाई गई है। एक हजार से अधिक किसानों की मेहनत एवं रोजी-रोटी लगी हुई है। क्षेत्र में सोयाबीन फसल के साथ-साथ मक्का, मूंगफली, लाल तुअर, उड़द फसल भी लगाई है। सभी फसलों में पानी की आवश्यकता रहती है और यह पानी अमृत समान है।
वर्तमान में सोयाबीन फसल लहलहा रही है। फलियों के साथ मक्का भी अच्छी ग्रोथ कर रही हैं। किसानों ने खरपतवार नाशक एवं निंदाई कर खेत साफ कर लिए हैं। अधिकतर किसानों की सोयाबीन 25 से 30 दिनों की हो गई है।
वरिष्ठ किसान विक्रम भगत, महेंद्र दांगी व केदार पाटीदार ने बताया कि अभी पानी की और दरकार है। लगभग 30 इंच बारिश और होना चाहिए, तब जाकर आगामी रबी फसल आ सकेगी। वर्तमान में यह फसल तो समय-समय पर पानी गिरने से अच्छी ग्रोथ कर रही है, लेकिन आगामी फसल के लिए अच्छी बारिश बेहद आवश्यक है।
Leave a Reply