कंपनी में काम करते हुए श्रमिक की चेंबर में गिरने से मौत

Posted by

Share

देवास औद्योगिक क्षेत्र स्थिप्रेस्टीज कंपनी में काम करने वाले एक श्रमिक की चेंबर में गिरने से मौत हो गई। घटना से नाराज श्रमिक के परिजनों ने धरना प्रदर्शन करते हुए कंपनी पर लापरवाही के आरोप लगाए। इधर कंपनी प्रबंधन मीडिया को भी जानकारी देने से बचता रहा। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय आकाश बामनिया निवासी न्यू देवास की कंपनी में बने चेंबर में गिरने से मौत हो गई।

मृतक के परिजन रूपेश ने बताया कि आकाश सुबह आठ बजे काम पर निकला था। हमें हादसे की जानकारी किसी ने नहीं दी। जब उसे पोस्टमार्टम के लिए ले गए तब उसकी मौत की सूचना दी गई। हादसे की जानकारी पर परिजनों ने कंपनी प्रबंधन से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इससे नाराज परिजनों ने हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी भी मौके पर पहुंचे और कंपनी प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि चेंबर में जो जाली लगी थी, वह कमजोर थी, जिससे आकाश चेंबर में गिर गया। कंपनी के अंदर भी अव्यवस्था थी। समाजजनों ने 50 लाख रुपए एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी पर रखने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *